scorecardresearch
 

गावस्कर का सवाल- रोहित को क्या हुआ? भारतीय फैंस जानने के हकदार

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग की चोट की स्थिति को लेकर अधिक पारदर्शिता दिखाने की अपील की.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@mipaltan)
Rohit Sharma (@mipaltan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI ने रोहित की फिटनेस के बारे में विस्तार से नहीं बताया
  • रोहित को मुंबई इंडियंस की नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया
  • पूर्व कप्तान गावस्कर का सवाल- उनके साथ समस्या क्या है?

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग की चोट की स्थिति को लेकर अधिक पारदर्शिता दिखाने की अपील की. ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस की नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित की फिटनेस के बारे में विस्तार से नहीं बताया तथा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों टीम की घोषणा करते हुए कहा कि वे उनकी प्रगति पर निगरानी रखी जा रही है. उसी दिन रोहित को मुंबई इंडियंस की नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया.

गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शारजाह में मैच के दौरान आईपीएल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हम टेस्ट मैचों की बात कर रहे हैं जो डेढ़ महीने बाद होंगे. असल में उनके साथ क्या समस्या है, इससे सभी को समझने में मदद मिलेगी. और अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं तो ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उनकी चोट किस तरह की है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके साथ समस्या क्या है इसको लेकर थोड़ी पारदर्शिता, थोड़ा खुलापन अपनाने से हर किसी को समझने में मदद मिलेगी.’

ऑस्ट्रेलियाई दौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज 27 नवंबर से शुरू हो सकती है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन उन्हें दौरे के लिए भारतीय टीम में रखा गया है.

गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस बारे में अधिक जानने के हकदार हैं मैं फ्रेंचाइजी को जितना जानता हूं वे अपना राज नहीं खोलना चाहती है, वे विरोधी टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ नहीं देना चाहती हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम यहां पर भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे है. यहां तक कि मयंक अग्रवाल उदाहरण है. एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहता है कि इन दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ क्या समस्या है.’

Advertisement
Advertisement