भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच छह नवंबर से शुरू होगा.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हालांकि टीम के साथ कोलकाता नहीं पहुंचे और उनके बाद में यहां पहुंचने की उम्मीद है. तेंदुलकर यहां अपना 199वां टेस्ट मैच खेलेंगे. टीम नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद सीधे होटल चली गई.
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14 नवंबर से मुम्बई में शुरू होगा. सचिन तेंदुलर का यह 200वां और आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
उल्लेखनीय है कि भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल अभी मजबूत है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की है. शनिवार को खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 57 रनों से हराया था.
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पुणे और मोहाली में जीत हासिल की थी, जबकि भारत ने जयपुर और नागपुर मैच जीते थे. रांची में होने वाला चौथा और कटक में होने वाला पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
ये भी देखें-
सचिन से आगे चल रहे हैं विराट कोहली
सचिन को बॉल फेंको तो पता चल जाएगा कितने पानी में हो
सचिन तेंदुलकर की कुछ खास तस्वीरें