टी-20 लीग में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद टीम इंडिया और दिल्ली के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नागपुर में सगाई रचा ली है. उनका रिश्ता दिल्ली की फैशन डिजाइनर तानिया वाधवा के साथ जुड़ा है.
दिल्ली टीम के महत्वपूर्ण सदस्य उमेश बैंगलोर में टीम के अभ्यास सत्र से एक दिन की छुट्टी लेकर सगाई के लिये घर पहुंचे थे.
यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज टी-20 समाप्त होने के बाद 29 मई को तानिया से शादी करेगा.
उमेश ने सगाई समारोह के बाद कहा, ‘हम दिल्ली में मिले थे और इसके बाद हमारी दोस्ती बढ़ती गई. मैंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. हमने एक साल तक एक दूसरे को समझने और दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी का फैसला किया.’