बुधवार को ही शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत खेल से अलग कारणों से सुखिर्यों में आ गया जब यह पता चला कि खेलों के आधिकारिक गीत में भारतीय तिरंगा उल्टा दिखाया गया है.
आधिकारिक गीत ‘लेट द गेम्स बिगिन’ यूनिसेफ का ‘ग्लास्गो चिल्ड्रंस 2014’ गीत भी है.
इस गीत में प्रतिभागी देशों के ध्वज दिखाये गए हैं लेकिन निर्माताओं ने तिरंगा दिखाते समय यह चूक कर दी.