फीफा विश्वकप 2018 के क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड के पहले मैच में भारत ओमान से 2-1 से हार गया. बंगलुरू के श्री कांतिवीरा स्टेडियम में खेले गये इस मैच के पहले ही मिनट में ओमान के कासिम सईद ने गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया. इस गोल के बाद ओमान के खिलाड़ियों ने मैच पर अपना दबदबा बना लिया.
युवा भारतीय टीम ने पहले मिनट में पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी और विपक्षी टीम पर लगातार हमले जारी रखे. जिसके फलस्वरूप मैच के 26वें मिनट में भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने अकेले दम पर शानदार गोल कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.
इस गोल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन फीफा रैंकिंग में भारत से 40 स्थान ऊपर ओमान ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. दोनों तरफ से गोल करने की जी-तोड़ कोशिशों के बीच मैच के 40वें मिनट में भारतीय डिफेंडरों की गलती के चलते ओमान को पेनाल्टी मिल गई. पेनाल्टी किक को ओमान के इमद अल होस्नी ने गोल में बदलकर ओमान को फिर से बढ़त दिला दी. मैच के सेकेंड हाफ के ज्यादातर टाइम में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार काउंटर अटैक किए.
भारतीय टीम चैंपियन की तरह खेल रही थी और भारतीय स्ट्राइकरों सुनील छेत्री और रॉबिन सिंह ने राइट मिडफील्डर जैकीचंद सिंह और लेफ्ट मिडफील्डर सीके विनीत की मदद से ओमान के डिफेंस को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. टीम को इसका फायदा भी मिला जब मैच के 67वें मिनट में सीके विनीत ने बॉक्स के बाहर से एक शॉर्ट कॉर्नर पर शॉट जमाया इस शॉट पर गेंद ओमान के डिफेंडर से टकराकर गोल में चली गई. लेकिन लाइंसमैन को लगा कि गेंद ऑफसाइड खड़े भारतीय स्ट्राइकर रॉबिन सिंह को छूकर गई है और उसने गोल को अमान्य करार दे दिया. इसके बाद से ओमान की टीम ने रक्षात्मक ढ़ंग से खेलकर मैच को 2-1 के स्कोर से जीत लिया.