लगातार चार हार से अगले दौर में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी इंडियन फुटबॉल टीम मंगलवार को वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले ओमान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी.
जीत का दीदार नहीं कर पाई है टीम
पहली बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड तक पहुंची टीम इंडिया दूसरे दौर में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यहां तक कि उसे अपने से खराब रैंकिंग वाली गुआम की टीम के खिलाफ भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब खिलाड़ियों और कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन पर दबाव बढ़ने लगा है. पांच टीमों के ग्रुप डी में भारत इकलौती टीम है जिसने अभी तक खाता नहीं खोला है.
ओमान से भिड़ेगी टीम इंडिया
दूसरे दौर में मात्र तीन गोल कर पाने वाली टीम इंडिया अब दुनिया की 102वें नंबर की टीम ओमान के खिलाफ उतरेगी जिसने दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मुकाबले के पहले चरण में मेजबान टीम को उसी के घर में 2-1 से हराया था. मंगलवार के मैच में कॉन्सटेनटाइन की टीम के खिलाफ ओमान की टीम प्रबल दावेदार की रूप में उतरेगी क्योंकि उसके अपने पिछले मैच में एशिया की शीर्ष टीम ईरान को 1-1 से बराबर पर रोका था.
खराब डिफेंस के बीच गुरप्रीत की अच्छी गोलकीपिंग
पिछले मैच में टीम इंडिया के डिफेंस ने दयनीय प्रदर्शन किया था. नॉर्वे के क्लब स्टबेक के लिए खेलने वाले भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू प्रभावी प्रदर्शन नहीं करते तो भारत की हार का अंतर अधिक हो सकता था. आपको बता दें कि गुरप्रीत ने ईरान के खिलाफ बेंगलुरू में हुए मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. एक गोलकीपर की सीमाओं पर गौर करें तो लेव यासिन, मैनुएल नोएर, ओलिवर कान, इकर कैसियास जैसे लीजेंड तगड़े डिफेंस के साथ भी अपनी टीम के लिए हर मैच में क्लीन शीट नहीं ले सकते तो गुरप्रीत से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना उसके टैलेंट के साथ ज्यादती होगी.
तमाम मुश्किलों से जूझ रही है भारतीय टीम
दुनिया की 167वें नंबर की टीम भारत की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती. तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मैच खेलने के बाद ओमान आने से पहले टीम इंडिया पर्याप्त अभ्यास भी नहीं कर पाई है. दरअसल तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ 1-2 की हार के बाद भारती टीम उड़ान उपलब्ध नहीं होने के कारण एशगाबाट में ही फंस गई थी और उसने ट्रेनिंग का कम से कम एक दिन गंवा दिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि टीम इंडिया इस मैच में ओमान को हराकर अपना खाता खोल पाती है या नहीं.