scorecardresearch
 

हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उनके खिलाफ यह शिकायत भारतीय मूल की एक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने की है.

Advertisement
X
सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप, फोटो-मंजीत सहगल
सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप, फोटो-मंजीत सहगल

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उनके खिलाफ यह शिकायत भारतीय मूल की एक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने की है. 21 साल की इस खिलाड़ी ने लुधियाना पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की है.

दर्ज नहीं हुई है एफआईआर
पुलिस अधिकारी सुरजीत सिंह नागरा ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है. शिकायत की जांच की जा रही है. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है. सरदार सिंह ने आरोपों को गलत करार देते हुए कहा है कि वो मेरी फियॉन्से ही नहीं थी.

ओलंपिक बाद शादी के वादे
शिकायत करनेवाली ब्रिटिश हैं और वहां अंडर-19 महिला हॉकी खेलने वाली पहली सिख खिलाड़ी हैं. उनके पिता हॉकी कोच हैं और पंजाब के भाईनी साहेब के रहने वाले हैं शिकायत करने के लिए वह लुधियाना आई थी. पुलिस कमिश्नर पीएस उमरानांगल से मिलकर उसने शिकायत दर्ज कराई. कुम कलां पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक साल 2012 में सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात सरदार से हुई. दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शारीरिक संबंध भी कायम किए. लड़की ने आरोप लगाया है कि हाल ही में उसके गर्भवती होने पर सरदार ने अबॉर्शन का दबाव भी बनाया. लड़की ने कहा है कि सरदार के साथ स्वर्ण मंदिर अमृतसर भी आ चुकी हैं और दोनों के परिवार वाले शादी के लिए भी राजी थे. 2016 ओलंपिक के बाद शादी करने के लिए दोनों तैयार थे.

Advertisement

पिता बोले, सरदार का करियर खत्म करने की साजिश
सरदार सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने इस मामले को गहरी साजिश करार दिया है. सिंह ने कहा कि उनके बेटे का करियर खत्म करने की कोशिश की जा रही है. सिंह ने साफ कहा कि सरदार सिंह शिकायत करने वाली लड़की के साथ रिश्ते में नहीं था. सिरसा जिले के संत नगर इलाके में अपने घर पर गुरनाम सिंह ने कहा कि सरदार सिंह बेगुनाह है. मेरे बेटे के ओलंपिक जाने की बात है. यह सारा बेबुनियादी विवाद उसी संभावना को खत्म करने के लिए है.

मिडफील्डर हैं सरदार सिंह
सरदार सिंह हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं और करनाल में पोस्टेड हैं. बुधवार को उनके चंडीगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. इस मामले पर फिलहाल उन्होंने कुछ नहीं कहा है. सरदार का जन्म 15 जुलाई 1986 को हरियाणा के सिरसा में हुआ था. सरदार मिडफील्डर के स्थान पर खेलते हैं. 2008 के अजलानशाह टूर्नामेंट में पहली बार टीम का नेतृत्व करके देश के सबसे युवा हॉकी कप्तान बने. वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं. भारत सरकार ने 2012 में सरदार सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. वर्ष 2015 में सरदार सिंह को नागरिक सम्मान पद्म श्री भी प्रदान किया गया.सरदार हॉकी इंडिया लीग में पंजाब वारियर्स की तरफ से भी खेल रहे हैं. विवाद से उनके इस करार पर भी असर पर सकता है.

Advertisement
Advertisement