scorecardresearch
 

हॉकी: भारतीय महिला टीम ने अर्जेटीना को 2-2 पर रोका

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेटीना दौरे पर अपने दूसरे मैच में अर्जेटीनी महिलाओं को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. मंगलवार को हुए इस मैच में भारत ने मोनिका के बैकहैंड शॉट से किए गए गोल की बदौलत मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी थी.

Advertisement
X
महिला हॉकी टीम की कमान रितु रानी के हाथों में है
महिला हॉकी टीम की कमान रितु रानी के हाथों में है

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेटीना दौरे पर अपने दूसरे मैच में अर्जेटीनी महिलाओं को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. मंगलवार को हुए इस मैच में भारत ने मोनिका के बैकहैंड शॉट से किए गए गोल की बदौलत मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी थी.

Advertisement

अर्जेटीना ने मध्यांतर के बाद के चौथे मिनट में डेलफिना मेरिनो के गोल की बदौलत 1-1 से बराबरी कर ली. भारतीय कप्तान रितु रानी ने 44वें मिनट में भारत को 2-1 से फिर बढ़त दिला दी. हालांकि अर्जेटीनी टीम के लिए डेलफिना ने 56वें मिनट में दूसरा गोल कर फिर से 2-2 से बराबरी दिला दी.

मैच के बाद भारतीय कोच नील हॉगुड ने कहा, ‘हमारे लिए यह एक अहम मैच था, क्योंकि भारतीय टीम दुनिया की शीर्ष टीमों से एक के साथ खेल रही थी. भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.’

हॉगुड ने कहा, ‘भारतीय महिलाओं ने रक्षात्मकम रणनीति के साथ यह मैच खेला और पलटवार करने की रणनीति अपनाए रखी. हम आगामी मैचों में भी इसी रणनीति को जारी रखेंगे.’

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement