scorecardresearch
 

10 साल बाद एशिया कप जीतकर लौटी भारतीय हॉकी टीम का जोरदार स्वागत

फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराकर 10 साल बाद खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार को भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम

Advertisement

ढाका में खेले गए 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराकर 10 साल बाद खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार को भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने ढोल- बाजों के साथ भारतीय हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सरदारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.'

आपको बता दें कि रविवार को फाइनल में मलेशिया को 2-1 से मात देकर भारत ने 10 साल बाद एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया. भारत की ओर से रमनदीप सिंह (तीसरे मिनट) और ललित उपाध्याय (29वें मिनट) के नाम एक-एक गोल रहा. उधर, पाकिस्तान ने कोरिया को 6-3 से हरा टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

इसके साथ ही मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत टीम ने 10 साल बाद एक बार फिर एशियाई हॉकी का ताज हासिल कर लिया है. भारत इससे पहले 2007 में चैंपियन बना था. एशिया कप में भारत का यह तीसरा खिताब रहा. पहली बार भारत ने 2003 में एशिया कप पर कब्जा किया था.

इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 से खत्म किया था. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में काफी समय तक संघर्ष करने के बाद 29वें मिनट में ललित उपाध्याय ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. तीसरे क्वार्टर में मलेशिया और भारत के बीच काफी संघर्ष देखा गया. दोनों में से कोई भी टीम इस क्वार्टर में गोल नहीं कर पाई.

चौथे क्वार्टर में गोलकीपर आकाश चिकते ने अहम भूमिका निभाई. इस क्वार्टर में मलेशिया ने दो बार पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन दोनों ही बार प्रतिद्वंद्वी टीम के गोल करने की उम्मीदों पर आकाश ने पारी फेर दिया और इस प्रकार भारत ने मलेशिया को 2-1 से मात देकर हीरो हॉकी एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Advertisement