आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय आइस हॉकी टीम ने एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. भारतीय आइस हॉकी संघ (आईएचएआई) ने ट्विटर पर sportsicehockey हैश टैग के साथ मदद पाने के लिए एक अभियान शुरू किया है, जिसमें संघ ने कहा है कि उनके पास अगले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ चैलेंज कप में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को कुवैत भेजने तक के पैसे नहीं हैं.
आईएचएआई ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ‘आईस हॉकी टीम को कुवैत जाना है और इसके लिए हमें आपकी मदद की जरूरत है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एक खिलाड़ी पर करीब 20 हजार रुपये का खर्च आने की संभावना है.’
संघ ने साथ ही कहा है कि उसके पास प्रायोजकों की भारी किल्लत है क्योंकि सभी की दिलचस्पी क्रिकेट में है.
कुवैत जाने वाली 25 सदस्यीय भारतीय आईस हॉकी टीम एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस अभियान के जरिए जरूरी 20 लाख रुपये इकट्ठा हो जाने की उम्मीद कर रही है.