scorecardresearch
 

आर्थिक संकट से जूझ रही आइस हॉकी टीम ने मांगी मदद

आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय आइस हॉकी टीम ने एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय आइस हॉकी टीम ने एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. भारतीय आइस हॉकी संघ (आईएचएआई) ने ट्विटर पर sportsicehockey हैश टैग के साथ मदद पाने के लिए एक अभियान शुरू किया है, जिसमें संघ ने कहा है कि उनके पास अगले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ चैलेंज कप में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को कुवैत भेजने तक के पैसे नहीं हैं.

Advertisement

आईएचएआई ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ‘आईस हॉकी टीम को कुवैत जाना है और इसके लिए हमें आपकी मदद की जरूरत है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एक खिलाड़ी पर करीब 20 हजार रुपये का खर्च आने की संभावना है.’

संघ ने साथ ही कहा है कि उसके पास प्रायोजकों की भारी किल्लत है क्योंकि सभी की दिलचस्पी क्रिकेट में है.

कुवैत जाने वाली 25 सदस्यीय भारतीय आईस हॉकी टीम एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस अभियान के जरिए जरूरी 20 लाख रुपये इकट्ठा हो जाने की उम्मीद कर रही है.

Advertisement
Advertisement