एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मुक्केबाजी के बाद कबड्डी के मैदान से भी अच्छी खबर है. भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं.
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम गुरुवार को मेजबान दक्षिण कोरिया को हराकर 17वें एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंच गई. भारत ने कोरिया को 36-25 से हराया. भारतीय टीम ने पहले हाफ में 14-12 की बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरे हाफ में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए दक्षिण कोरिया के 13 के मुकाबले 22 अंक अर्जित किए और लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह पक्की कर ली. फाइनल में भारतीय टीम ईरान और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी.
वहीं दूसरी तरफ महिला कबड्डी टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. पिछली बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को 41-28 से हराया. फाइनल में भारतीय महिलाएं शुक्रवार को ईरान से खेलेंगी.
सेमीफाइनल के पहले हाफ में भारत और थाईलैंड की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमें 14-14 से बराबरी पर रहीं. लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 27 अंक हासिल किए जबकि थाईलैंड केवल 14 अंक अर्जित करने में कामयाब रहा.
महिला कबड्डी एशियाई खेलों में 2010 में शामिल की गई थी जबकि पुरुष कबड्डी को 1990 में एशियाई खेलों में जगह दी गई. भारतीय पुरुष टीम तब से लगातार स्वर्ण पदक हासिल करती रही है.
टेबल टेनिस में भारत की उम्मीद खत्म
टेबल टेनिस से भारत के लिए बुरी खबर है. भारत की मनिका बत्रा गुरुवार को 17वें एशियाई खेलों में टेबिल टेनिस की महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. इससे पहले अंकिता दास भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में असफल रही थीं. मनिका को जापान की कासुमी इशीकावा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 4-0 से हराया.
विश्व की 147वें नंबर की खिलाड़ी मनिका आठवें वरीय खिलाड़ी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आईं. कासुमी लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता रही थीं. मनिका ने चीन की चाओ इन मा को 4-0 से हरा कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. मनिका ने 24 मिनट में चाओ को 11-7, 11-4, 11-9, 11-6 से हराया.
दूसरी ओर हालांकि महिला वर्ग में ही अंतिम-32 के मुकाबले में अंकिता दास को हांगकांग की विंग नेम ने 2-4 से हराया. विंग ने 33 मिनट में राष्ट्रीय चैम्पियन अंकिता को 11-8, 11-5, 4-11, 11-7, 9-11, 11-4 से हराया.
मनिका और अंकिता की हार के साथ ही एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. पुरुष वर्ग में सौम्यजीत घोष गुरुवार को ही प्री-क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया के शिंह्योक पाक से खेलेंगे.