scorecardresearch
 

एशियन बैडमिंटन चैम्पिनशिप में भारत ने चीन को 3-2 से हराया

भारत ने गुरुवार को गचिबाउली इंडोर स्टेडियम में खेली गई एशियन बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में चीन को 3-2 से हरा दिया. के श्रीकांत, अजय जयराम, एच.एस प्रनॉय ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर मेजबान भारत को जीत दिलाई. भारत को हालांकि दो युगल मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
X

भारत ने गुरुवार को गचिबाउली इंडोर स्टेडियम में खेली गई एशियन बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप में चीन को 3-2 से हरा दिया. के श्रीकांत, अजय जयराम, एच.एस प्रनॉय ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर मेजबान भारत को जीत दिलाई. भारत को हालांकि दो युगल मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

भारत की पुरुष और महिला टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं.

पहले एकल मुकाबले में विश्व नंबर नौ खिलाड़ी श्रीकांत ने चीन के हुपवेई टिअन को 21-11, 21-17 से हराया.

दूसरे एकल मुकाबले में विश्व में 25वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जयराम ने चीन के झेंगमिंग वांग को 22-20, 15-21, 21-18 से शिकस्त दी. दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा.

तीसरे मैच में विश्व में 27वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रनॉय ने चीन के ही युकी शी को 21-14 और 21-10 से हराया.

भारत को हालांकि युगल मुकाबलों में निराशा हाथ लगी. भारत की पुरुष जोड़ी मनु अट्टरी और समिथ रेड्डी को चीन की जुंहुई ली और जिहान कियू की जोड़ी ने 20-22, 11-21 से हराया.

दूसरे मुकाबले में भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर की जोड़ी को यिल्व वांग और वेन झांग की जोड़ी ने 10-21, 18-21 से हराया.

Advertisement
Advertisement