भारत के सभी खिलाड़ियों ने थाईलैंड के पटाया में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के राउंड ऑफ 128 में आसान जीत दर्ज की. भारत की सभी महिला खिलाड़ियों को हालांकि एकल में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसमें मौमा दास और अंकिता दास भी शामिल हैं जो राउंड आफ 32 में हारीं.
पुरुष वर्ग में सानिल शेट्टी ने पाकिस्तान ने एसम कुरैशी को 11-6, 11-2, 11-7, 11-9 से हराया. वह अगले दौर में हांगकांग के क्वान किट हो से भिड़ेंगे. सौम्यजीत घोष ने भी तुर्कमेनिस्तान के डेनिस कुजमेनको के खिलाफ 11-5, 11-4, 11-2, 11-2 से आसान जीत दर्ज की और अगले दौर में थाईलैंड के चनाकम उदोमसिल्प के खिलाफ खेलेंगे.
अचंता शरत कमल ने ओमान ने सैद अल करानी को 11-4, 11-5, 11-3, 11-1, जबकि जी साथियान ने सालाह अल बलूशी को 11-6, 11-4, 11-5, 11-3 से हराया. शरत अगले दौर में कतर के फाहेद अलमुघानी जबकि साथियान मलेशिया के मोहम्मद अशरफ हैकाल से भिड़ेंगे.
महिलाओं में अंकिता दास को राउंड आफ 32 में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली जापान की मिमा इतो जबकि मौमा को चीन की चेन मेंग के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. जापानी खिलाड़ी ने अंकिता को 15-17, 11-5, 11-6, 11-6, 10-12, 11-3 से हराया जबकि मेंग ने मौमा को 11-6, 11-7, 5-11, 15-13, 11-5 से शिकस्त दी.
इससे पहले मनिका बत्रा, के शामिनी और पूजा सहस्त्रबुद्धे को राउंड ऑफ 64 में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा.
-इनपुट भाषा से