scorecardresearch
 

भारतीय पुरुष, महिला टेटे खिलाड़ियों को आसान जीत

राष्ट्रमंडल खेलों के तहत महिला टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की महिला टीम ने घाना को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि उनके पुरुष समकक्षों ने गुआना को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों के तहत महिला टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की महिला टीम ने घाना को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि उनके पुरुष समकक्षों ने गुआना को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

राष्ट्रीय चैंपियन पाउलोमी घटक ने ज्ञासी बी. पोकुओ को 3-0 से हराया. इससे पहले माउमा दास ने भी केटु एकोसुआ को 3-0 से हरा दिया था.

ममता प्रभु ने महिलाओं के ग्रुप डी के मैच में ओवुसु एजेई इफुआ ओफोरी को 3-0 से हरा दिया.

भारतीय पुरुष टेटे खिलाड़ियों में से ए. अमल राज ने लेविस इडिन्हो लुईस को 3-0 से हरा दिया. इससे पहले ओलंपियन अचंता शरत कमल ने एफ क्रिस्टोफर एंथनी को शिकस्त दी थी.

रविचंद्रन अभिषेक ने भी डेविड एंथनी को 3-0 से हरा दिया.

Advertisement
Advertisement