scorecardresearch
 

एशियन गेम्स में भारतीय ख‍िलाड़ि‍यों का धमाल, आज 2 गोल्ड पर भी कब्जा

दक्ष‍िण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी का सिलसिला जारी है. भारत अब पदक तालिका में फिलहाल तीन स्वर्ण, चार रजत और 17 कांस्य के साथ 11वें स्थान पर है. इस तरह टीम ने खेल प्रेमियों को खुश होने के कुछ और मौके दे दिए हैं.

Advertisement
X
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा

दक्ष‍िण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी का सिलसिला जारी है. भारत अब पदक तालिका में फिलहाल तीन स्वर्ण, चार रजत और 17 कांस्य के साथ 11वें स्थान पर है. इस तरह टीम ने खेल प्रेमियों को खुश होने के कुछ और मौके दे दिए हैं.

Advertisement

स्क्वॉश में पुरुष टीम ने जीता गोल्ड
एश‍ियाई खेलों में भारतीय स्क्वॉश टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही शनिवार को भारत अपने झोली में 2 गोल्ड डालने में कामयाब रहा. भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारतीय टीम ने फाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराया. भारत ने एशियाई खेलों में इस खेल में पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके साथ ही भारत के खाते में अब तीन स्वर्ण हो चुके हैं.

तीरंदाजी में अभिषेक वर्मा ने जीता सिल्वर
भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड मेन्स व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है. शनिवार को एशियन गेम्स में भारतीय तीरंदाजों ने जलवे दिखाए.

भारतीय पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता
भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मेजबान और विश्व चैम्पियन दक्षिण कोरिया को मात देकर भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. दक्षिण कोरिया फाइनल में जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन युवा भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 227-225 से जीत हासिल की.

Advertisement

भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार अभिषेक वर्मा ने गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में पहले एंड के बाद ही दक्षिण कोरियाई टीम पर एक अंक की बढ़त बना ली. दूसरा एंड खत्म होने तक यह बढ़त दो अंकों की हो गई. कोरियाई टीम हालांकि तीसरे और चौथे एंड के बाद भी इस अंतर को कम नहीं कर पाई. तीसरे और चौथे एंड में दक्षिण कोरिया और भारत ने 58-58 अंक हासिल किए. भारत ने 12 बार, जबकि कोरिया ने 13 बार 10 अंक हासिल किए. कांस्य पदक ईरान ने जीता.

स्क्वॉश में महिला टीम को रजत पदक
भारतीय महिला स्क्वॉश टीम को एशियाई खेलों के फाइनल में शनिवार को मलेशिया से 2-0 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. योरुमल स्क्वॉश कोर्ट पर पहले अनाका अलंकामोनी को ओडेटे डेलिया एरनॉल्ड ने 11-9, 12-10, 11-2 से हराया. इसके बाद एकल वर्ग का कांस्य पदक जीत चुकी स्टार खिलाड़ी दीपिका पाल्लीकल को भी निकोल डेविड के हाथों 11-7, 11-6, 11-3 से हार का सामना करना पड़ा.

तीरंदाजी में तृषा ने जीता एक और कांस्य
भारत की महिला तीरंदाज तृषा देब ने शनिवार को व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में तृषा ने चीनी ताइपे की तीरंदाज जोउ हुआंग को 138-134 से हराया. तृषा ने इससे पहले शनिवार को ही टीम कंपाउंड स्पर्धा में भी कांस्य जीता.

Advertisement

निशानेबाजी में चैन सिंह ने जीता कांस्य
भारत के निशानेबाज चैन सिंह ने शनिवार को पुरुषों की 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन्स स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. एशियाई खेलों में निशानेबाजी स्पर्धा से भारत के लिए यह नौवां पदक है. ओंगनियोन इंटनेशनल शूटिंग रेंज में चैन सिंह ने 441.7 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन के काओ यीफी ने 455.5 अंकों के साथ जीता. यीफी के ही हमवतन झु किनान ने 455.2 अंक हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया.

क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहने वाले 25 वर्षीय चैन ने फाइनल में निलिंग में 150.7, प्रोन में 154.1 और दो स्टैंडिंग-एलिमिनेशन राउंड में 96.2 अंक हासिल किए. संजीव राजपूत और गंगन नारंग क्रमश: 12वां और 14वां स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके. चैन, संजीव और नारंग इससे पहले शनिवार को ही टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने से भी चूक गए. टीम स्पर्धा में भारतीय टीम 3480-135एक्स अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर सकी.

Advertisement
Advertisement