एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय पुरुष हॉकी टीम 6 दिसंबर से होने वाली प्रतिष्ठित चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने के लिये पहुंच गई है.
सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम आत्मविश्वास से भरी है और चुनौती के लिये तैयार दिख रही है. हॉकी इंडिया के हाई परफॉरमेन्स निदेशक रोलैंड ओल्टमैंस ने हवाई अड्डे पर कहा, ‘हमने अब तक जो भी मैच खेला या जिस भी अभ्यास सत्र में भाग लिया है हमारा लक्ष्य खुद के खेल में सुधार करना रहा है. पिछले दो टूर्नामेंट से टीम का मनोबल बढ़ा है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि बेल्जियम, जर्मनी और हालैंड ने कैसी तैयारी की है लेकिन हमारा ध्यान अपने मैचों पर है. हम एक समय में एक मैच पर ध्यान देंगे.’
इनपुटः भाषा