scorecardresearch
 

भारतीय पुरूष टीम चार गुणा 100 मी फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में

युवा तैराक वीरधवल खाड़े की अगुवाई में भारतीय टीम ने पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कट हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X

Advertisement

युवा तैराक वीरधवल खाड़े की अगुवाई में भारतीय टीम ने पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कट हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई.

एसपीएम तैराकी परिसर में आज यहां भारतीय टीम ने छठा स्थान हासिल किया. खाड़े के अलावा इस टीम के अन्य सदस्य आरोन डिसूजा, अजरुन जयप्रकाश और अंशुल कोठारी हैं.

इसके अलावा, पुरूषों की 50 मी बैकस्ट्रोक में बद्रीनाथ मेलकोटे ने 27.52 का समय लेते हुए सेमीफाइनल में क्वालाफाई किया जबकि महिला तैराक सुभा चित्ररंजन ने 29.96 का समय निकाल कर महिला 50 मी बटरफ्लाई स्पर्धा में अंतिम चार दौर में जगह बनाई.

अन्य वर्गों में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि किसी भी वर्ग में कोई भी भारतीय तैराक क्वालीफाई नहीं कर पाया.

Advertisement
Advertisement