भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ईरान के खिलाफ ग्रुप-ई में अपना लगातार दूसरा मैच हार कर बुधवार को 17वें एशियाई खेलों से बाहर हो गई. ईरान ने भारत को 76-41 से हराया.
क्वालीफायर राउंड में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम को अपने पहले मैच में मंगलवार को फिलीपींस से भी हार का सामना करना पड़ा था. फिलीपींस के खिलाफ आखिरी लम्हों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ईरान के खिलाफ आखिरी क्षणों में अपना लय खोती चली गई.
पहले क्वार्टर में ईरान 22-16 के साथ केवल छह अंक आगे था. दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक ईरान ने 38-28 के साथ भारत के ऊपर 10 अंकों की बढ़त हासिल कर ली.
तीसरे क्वार्टर में ईरान ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आठ के मुकाबले 20 अंक अर्जित किए और भारतीय टीम को मुकाबले से करीब-करीब बाहर कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने और भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और केवल पांच अंक अर्जित कर सके.
भारत के कप्तान अमृतपाल सिंह ने सर्वाधिक 10 अंक हासिल किए. विशेष भृगुवंशी ने नौ जबकि नरेंद्र कुमार ग्रेवाल ने आठ अंक अर्जित किए.
ईरान की ओर से कप्तान मोहम्मदसमद निक खाहबहरामी और हामेद एहदादी ने टीम के लिए सर्वाधिक 16-16 अंक जुटाए.