scorecardresearch
 

एशियाई खेलः पुरुष बास्केटबॉल टीम बाहर

भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ईरान के खिलाफ ग्रुप-ई में अपना लगातार दूसरा मैच हार कर बुधवार को 17वें एशियाई खेलों से बाहर हो गई. ईरान ने भारत को 76-41 से हराया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ईरान के खिलाफ ग्रुप-ई में अपना लगातार दूसरा मैच हार कर बुधवार को 17वें एशियाई खेलों से बाहर हो गई. ईरान ने भारत को 76-41 से हराया.

Advertisement

क्वालीफायर राउंड में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम को अपने पहले मैच में मंगलवार को फिलीपींस से भी हार का सामना करना पड़ा था. फिलीपींस के खिलाफ आखिरी लम्हों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ईरान के खिलाफ आखिरी क्षणों में अपना लय खोती चली गई.

पहले क्वार्टर में ईरान 22-16 के साथ केवल छह अंक आगे था. दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक ईरान ने 38-28 के साथ भारत के ऊपर 10 अंकों की बढ़त हासिल कर ली.

तीसरे क्वार्टर में ईरान ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आठ के मुकाबले 20 अंक अर्जित किए और भारतीय टीम को मुकाबले से करीब-करीब बाहर कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने और भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और केवल पांच अंक अर्जित कर सके.

भारत के कप्तान अमृतपाल सिंह ने सर्वाधिक 10 अंक हासिल किए. विशेष भृगुवंशी ने नौ जबकि नरेंद्र कुमार ग्रेवाल ने आठ अंक अर्जित किए.

Advertisement

ईरान की ओर से कप्तान मोहम्मदसमद निक खाहबहरामी और हामेद एहदादी ने टीम के लिए सर्वाधिक 16-16 अंक जुटाए.

Advertisement
Advertisement