scorecardresearch
 

गोल करने के बाद जश्‍न मनाना पड़ा भारी, फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

मैच के दौरान गोल करने के बाद अति उत्साह में जश्न मनाते हुए रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण मिजोरम के एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई. मीडिया में सोमवार को आई रिपोर्टों से यह जानकारी मिली.

Advertisement
X
इसी मैच के दौरान लगी पीटर को चोट
इसी मैच के दौरान लगी पीटर को चोट

मैच के दौरान गोल करने के बाद अति उत्साह में जश्न मनाते हुए रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण मिजोरम के एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई. मीडिया में सोमवार को आई रिपोर्टों से यह जानकारी मिली.

Advertisement

मिजोरम प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान आइजोल की टीम बेथलेहेम वेगथलांग एफसी के 23 वर्षीय पीटर अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागने के बाद कलाबाजी करने के दौरान सिर के बल गिर पड़े.

पीटर मिजोरम के खाजाल कस्बे के रहने वाले थे. पीटर की टीम मैच के 62वें मिनट तक चानमारी वेस्‍ट एफसी से 0-1 से पिछड़ रही थी, तभी पीटर ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

गोल का जश्न मनाने के दौरान पीटर जब गिरे तो दर्द के मारे वहीं जमीन पर पड़े रह गए. उन्हें आइजोल सिविल अस्पताल में भर्ती

करवाना पड़ा. पीटर की टीम यह मैच 2-3 से हार गई. पीटर की अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. देखें गोल, जश्‍न और हादसे का वीडियो...

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement