scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया का एलान, गंभीर-युवी बाहर

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह को इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
X

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह को इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement

कार्तिक काफी अच्छी लय में चल रहे हैं जिसका उन्हें टीम में चयन के रूप में इनाम भी मिला है. कार्तिक के अलावा आलराउंडर इरफान पठान तथा तेज गेंदबाज उमेश यादव और आर विनयकुमार भी टीम में वापसी हुई है.

चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की. पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति का हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर के बजाय मुरली विजय का चयन करना हैरानी भरा रहा.

विजय अच्छी फॉर्म में नहीं है और उन्हें यहां तक कि टी-20 लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई ने अपनी एकादश से भी बाहर कर रखा है. टी-20 लीग में अब तक नाकाम रहे तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे भी छह जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में जगह नहीं बना पाये.

Advertisement

टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा टीम में रविंदर जडेजा और आर अश्विन के रूप में दो अन्य स्पिनर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर 187 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले शिखर धवन को चयनकर्ताओं ने नंबर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी है.

गंभीर हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज में होने वाली ट्राई सीरीज के लिये संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस सीरीज के लिये चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों के अलावा मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार, मोहम्मद शमी अहमद, अंबाती रायुडु, राहुल शर्मा और गंभीर को संभावित खिलाड़ियों में चुना गया है.

गंभीर को बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि लंबे समय तक उनके सलामी जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग को पहले ही 30 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था. साफ है कि चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर युवा सलामी जोड़ी तैयार करना चाहते हैं.

युवराज टी-20 लीग में अच्छी फार्म में नहीं हैं और इसलिए बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर करने का फैसला पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं माना जाएगा. युवराज ने पुणे की तरफ से अब तक आठ मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उन्होंने 22.28 की औसत से 156 रन बनाये हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 34 है.

Advertisement

इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के लिये भी अनुकूल परिस्थिति को देखते हुए इशांत शर्मा की अगुवाई में पांच तेज गेंदबाजों को चुना गया है. टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विजय और धवन हैं. धोनी और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं.

गंभीर की अनुपस्थिति में धवन और विजय पारी का आगाज कर सकते हैं. कार्तिक भी एक विकल्प हैं क्योंकि टीम में केवल दो विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं.

टूर्नामेंट का पहला मैच छह जून को कार्डिफ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत ग्रुप बी में इसके बाद 11 जून को ओवल, लंदन में वेस्टइंडीज से और 15 जून को एजबेस्टन बर्मिंघम में अपने आखिरी ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप ए में हैं. प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 19 और 20 जून को होंगे.

फाइनल 23 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मार्च को चार टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

टीम इस प्रकार हैः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और विनय कुमार.

Advertisement
Advertisement