भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. 5 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाएगा. शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई में होंगे. इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों का गुरुवार को आरटी पीसीआर का पहला टेस्ट हुआ और सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही.
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करने के लिए अभी 2 और टेस्ट कराने होंगे. पूरी भारतीय टीम पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी है और दोनों टीमें लीला पैलेस होटल में ठहरी हैं. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ओपनर रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी फैमिली के साथ पहुंचे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) आईपीएल बायो बबल की तरह ही है. हमारे खिलाड़ियों का एक आरटी पीसीआर परीक्षण हो चुका है और अभ्यास शुरू करने से पहले अभी 2 टेस्ट और होने हैं. अभी खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहेंगे.’
Just us. 🥰😘 pic.twitter.com/FwOvNgv2Q3
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) January 27, 2021
खिलाड़ियों को अनुकूलन विशेषज्ञ निक वेब और सोहम देसाई की देखरेख में अपने कमरों में व्यायाम करके यह समय बिताना होगा. इसके अलावा बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने परिवार साथ रखने की अनुमति दे दी है क्योंकि कड़े आइसोलेशन के दौरान उन्हें बेहद एकांत में रहना पड़ सकता है.