राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन यानी 11 अक्तूबर को कुल 13 स्वर्ण पदकों का फैसला होगा जिसमें एथलीट टिंटु लुका, सीमा एंतिल और कृष्णा पूनिया तथा निशानेबाज तेजस्विनी सावंत और मीना कुमारी पर भारत की झोली में कुछ पदक डालने का जिम्मा होगा.
एथलेटिक्स में सोमवार को छह स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं और इनमें महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में पीटी उषा की शिष्या टिंटु लुका पर भारतीय की निगाह टिकी रहेगी. टिंटु ने हाल में दो मिनट से कम का समय निकालकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं. महिला वर्ग के ही चक्का फेंक में सीमा एंतिल और कृष्णा पूनिया पदक की दावेदार हैं.
निशानेबाजी में सोमवार को दो स्वर्ण पदक ही दांव पर हैं और इनमें भारत का दावा मजबूत है. महिलाओं की 50 मीटर रायफल प्रोन में विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत और मीना कुमारी भारतीय चुनौती पेश करेंगी जबकि पुरुषों की पेयर्स स्कीट में एलन डेनियल्स और मीराज अहमद सोने के तमगे के लिये निशाना साधेंगे.
भारोत्तोलन में पुरुषों 105 किग्रा से अधिक भार वर्ग के स्वर्ण का फैसला होगा जिसमें भारत की तरफ से सरबजीत भाग लेंगे. इनके अलावा गोताखोरी और लान बाल्स में भी दो-दो स्वर्ण पदक का फैसला होगा.