भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अनुभवी बॉक्सर सामेट ह्युसीनोव को आसानी से हराते हुए अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया. विजेंदर से ह्युसीनोव को दो राउंड से भी कम समय में हराया.
विजेंदर ने दर्ज की बेहद आसान जीत
मैच से पहले विजेंदर को बुरी तरह हराने का दावा करने वाले ह्युसीनोव पूरे मैच में विजेंदर के सामने टिक नहीं पाए. विजेंदर ने पहले राउंड से ही उन पर मुक्के बरसाने का जो सिलसिला शुरू किया वो दूसरे राउंड तक आते-आते ह्युसीनोव के लिए असहनीय बन गया और वो आसानी से ये मैच गंवा बैठे.
दूसरे राउंड तक खत्म हो गया मैच
दूसरे राउंड में हालात ये थे कि ह्युसीनोव विजेंदर के मुक्कों से बचने के लिए रिंग के कॉर्नर दर कॉर्नर छिपने की कोशिश करते नजर आए लेकिन भारतीय बॉक्सर ने उन पर जरा भी रहम ना करते हुए आसानी से ये मैच जीत लिया. ये विजेंदर की लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले अक्टूबर में विजेंदर ने अपने पहले प्रोफेशनल मैच में सोनी व्हाइटनिंग को तीन राउंड में जबकि नवंबर में डीन जिलेन को एक राउंड में हरा दिया था.