भारतीय रोवर सवर्ण सिंह विर्क पुरुषों के एकल स्कल्स के फाइनल में पहुंच गये हैं जबकि डबल स्कल्स और चार खिलाडि़यों के लाइटवेट स्कल्स टीमों ने भी 17वें एशियाई खेलों के पदक दौर में प्रवेश किया. सवर्ण ने 2000 मीटर रेस के रेपाशेज 1 में सात मिनट, 10.93 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया. यह 24 वर्षीय भारतीय इंडोनेशिया के मेमो मेमो से आगे रहा.
डबल स्कल्स की टीम ओमप्रकाश और दत्तू बाबन भोकानल ने अपनी स्पर्धा के रेपाशेज 2 में पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने छह मिनट 40.77 सेकेंड का समय निकाला और वे दक्षिण कोरिया के ह्विगवान किम और दोसुब चोइ से आगे रहे. चार खिलाडि़यों वाली स्पर्धा लाइटवेट क्वाडर्पल स्कल्स रेपाशेज 1 में भारत के राकेश रालिया, विक्रम सिंह, सोनू लक्ष्मी नारायण और शोकेंद्र तोमर छह मिनट और 13.97 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
महिलाओं के क्वाडर्पल स्कल्स रेपाशेज 1 में अमनजोत कौर, संयुक्ता डंग डंग, एन सरिता देवी और नवनीत कौर सात मिनट और 51.39 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहकर पदक की दौड़ से बाहर हो गयी. उन्होंने फाइनल बी में जगह बनायी जो कि पदक वाला दौर नहीं है.