scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा जारी

भारतीय निशानेबाजों का कर्णी सिंह रेंज में दबदबा बरकरार है, स्टार निशानेबाज गगन नारंग और इमरान हसन खान की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों की पेयर्स 50 मी राइफल थ्री पाजीशन में जबकि विजय कुमार ने पुरूष एकल 25 मी रैपिड फायर पिस्टल वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय निशानेबाजों का कर्णी सिंह रेंज में दबदबा बरकरार है, स्टार निशानेबाज गगन नारंग और इमरान हसन खान की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों की पेयर्स 50 मी राइफल थ्री पाजीशन में जबकि विजय कुमार ने पुरूष एकल 25 मी रैपिड फायर पिस्टल वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया.

मानवजीत सिंह संधू और मनशेर सिंह ने पुरूष पेयर्स ट्रैप में रजत पदक जीता लेकिन महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह और सीमा तोमर ने निराश किया जो पेयर्स ट्रैप स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं.

विजय ने छह सेकेंड की सीरीज में 583 का कुल स्कोर बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और वह मलेशिया के रजत पदकधारी आमिर हसन से सात अंक आगे रहे. गुरप्रीत केवल 569 का स्कोर ही बना सके जिन्होंने कल दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे.

मानवजीत और मनशेर ने कुल 197 का स्कोर बनाया जो स्वर्ण पदकधारी माइकल डायमंड और आस्ट्रेलिया के एडम वेला के स्वर्ण से एक अंक कम था. इंग्लैंड के आरोन हेडिंग और डेव कर्क ने कांस्य पदक हासिल किया.

Advertisement

गगन और इमरान की भारतीय जोड़ी ने डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में फाइनल्स में 2325 के स्कोर से खेलों का रिकार्ड बनाकर इंग्लैंड के जेम्स हकल और केनी पार को हराकर सोने का तमगा हासिल किया.{mospagebreak}

हकल और पार ने कांस्य पदकधारी स्काटलैंड के जोनाथन हैमंड और नील स्टिरटन के समान कुल 2308 का स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड की टीम रजत पदक जीतने में सफल रही क्योंकि उन्होंने कई बार 10 नंबर का परफेक्ट स्कोर बनाया था. कनाडा के माइकल डायन और वायने सोरेनसन ने 1994 में 50 मी थ्री पाजीशन में विक्टोरिया खेलों में 2300 का स्कोर बनाकर रिकार्ड बनाया था.

नारंग इन खेलों में छह पदक जीतने का लक्ष्य बनाये हुए हैं, उनके जोड़ीदार इमरान ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और उनके 1167 के खेलों के रिकार्ड स्कोर से नौ अंक कम का स्कोर बनाया.

गगन ने प्रोन में 397, स्टैडिंग में 385 और नीलिंग में 385 का स्कोर बनाया जबकि इमरान ने 395, 381 और 382 अंक हासिल किये.

Advertisement
Advertisement