भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल स्पेन की कैरोलिना मैरिन को पछाड़कर वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर काबिज हो गई हैं. हाल ही में जकार्ता में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मैरिन ने साइना को हराया था.
नंबर एक बनीं साइना
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 82792 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. इससे पहले वह एक मार्च को इंडियन ओपन जीतने के बाद पहली बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी. जिसके बाद वह जल्दी ही नीचे खिसक गई लेकिन मई में फिर नंबर एक बनी. हालांकि जून में कैरोलिना ने फिर से रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया था.
ज्वाला, कश्यप, पोनप्पा को भी हुआ फायदा
दूसरी तरफ पुरूष एकल में पारूपल्ली कश्यप दो पायदान चढकर आठवें नंबर पर पहुंच गए जबकि महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी शीर्ष दस में पहुंच गई. इंडिया ओपन विजेता किदाम्बी श्रीकांत एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर हैं जबकि दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू 14वें स्थान पर हैं. मिक्स्ड डबल्स में कोई भारतीय टॉप 25 में नहीं हैं.
इनपुट: भाषा