विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का कहना है कि ऑल इंग्लैंड और वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मैरिन कड़ी प्रतिद्वंद्वी है जो अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करती है लेकिन उन्हें हराया जा सकता है.
जापान ओपन में हो सकता है सामना
भारतीय खिलाड़ी की निगाहें अगले सप्ताह शुरू हो रहे जापान ओपन सीरीज में स्पैनिश खिलाड़ी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी है. यदि इस टूर्नामेंट में उनका कैरोलिना से सामना होता है तो वह ऑल इंग्लैंड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेंगी.
कैरोलिना को हराया जा सकता है
साइना ने कहा, 'कैरोलिना कड़ी प्रतिद्वंद्वी है लेकिन उसे हराया जा सकता है. ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से पहले मैंने उसे तीन बार हराया था और दो बार उससे हार गयी थी. वह बाएं हाथ की खिलाड़ी है और वह अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करती है.' गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में कैरोलिना से सीधे गेम में पराजित होने के बावजूद साइना इस स्पैनिश खिलाड़ी को हटाकर वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर बनने में सफल रही.
अतिउत्साह के चलते हारी
साइना ने कहा, मैंने उसे (कैरोलिना) रोकने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये लेकिन मैं अति उत्साहित थी और मैं उसके खिलाफ पिछले दो मुकाबले हार गयी.' उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जापान ओपन में कैरोलिना से भिड़ने का मौका मिलता है तो वह अपनी गलतियों से सबक लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी का अब अच्छी तरह से सामना करेगी.
फिट हैं साइना, कर रही हैं अभ्यास
जापान ओपन के लिये अपनी तैयारियों के बारे में साइना ने कहा, 'मैं फिट हूं और अभ्यास के दौरान अधिक से अधिक सीखने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हूं. कंधे के दर्द के बारे में साइना ने कहा कि अब उसे कोई परेशानी नहीं है.' जापान ओपन में अपनी संभावना के बारे में साइना ने कहा, 'देखते हैं. मैं मैच दर मैच आगे बढ़ने पर ध्यान दूंगी. शुरू में कुछ भी कहना मुश्किल होगा.
इनपुट: भाषा