scorecardresearch
 

चीन की सुन यू को हराकर साइना नेहवाल बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

फाइनल में साइना ने सुन को 11-21, 21-14 और 21-19 से हराया. पहले सेट में इंडियन शटलर को 11-21 से हार मिली, लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से जीता.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने चीन की सुन यू को हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज 2016 का खिताब जीत लिया है.

फाइनल में साइना ने सुन को 11-21, 21-14 और 21-19 से हराया. पहले सेट में इंडियन शटलर को 11-21 से हार मिली, लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से जीता. इसके बाद तीसरा सेट 21-19 से जीत लिया. साइना का इस साल में यह पहला खिताब है.

साइना ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इससे पहले 2014 में भी उन्होंने यह खिताब जीता था. साइना सुन यू को पहले खेले गए छह मुकाबलों में पांच बार हरा चुकी हैं.

इससे पहले शनिवार को साइना ने चौथी वरीयता प्राप्त यिहान वांग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement
Advertisement