भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने चीन की सुन यू को हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज 2016 का खिताब जीत लिया है.
फाइनल में साइना ने सुन को 11-21, 21-14 और 21-19 से हराया. पहले सेट में इंडियन शटलर को 11-21 से हार मिली, लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से जीता. इसके बाद तीसरा सेट 21-19 से जीत लिया. साइना का इस साल में यह पहला खिताब है.
साइना ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इससे पहले 2014 में भी उन्होंने यह खिताब जीता था. साइना सुन यू को पहले खेले गए छह मुकाबलों में पांच बार हरा चुकी हैं.
Congratulations to Saina Nehwal for her victory in Australian Open 2016. U have done India proud @NSaina
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 12, 2016
इससे पहले शनिवार को साइना ने चौथी वरीयता प्राप्त यिहान वांग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.