scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जहीर खान की हुई वापसी

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. तेज गेंदबाज जहीर खान और मिडल ऑर्डर बल्‍लेबाज अंबाती रायडू की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
X
जहीर खान ने की एक साल बाद टीम में वापसी
जहीर खान ने की एक साल बाद टीम में वापसी

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. तेज गेंदबाज जहीर खान और मिडल ऑर्डर बल्‍लेबाज अंबाती रायडू की टीम में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के हालात को देखते हुए जहीर खान को टीम में जगह दी गई है, जबकि अंबाती रायडू के रूप में एक अतिरिक्‍त विकेटकीपर बल्‍लेबाज को टीम में जगह मिली है.

Advertisement

भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, चेतेश्‍वर पुजारा और अंबाती रायडु जैसे युवा खिलाड़ि‍यों के लिए यह दौरा बेहद अहम हो सकता है. जहीर खान को वनडे और टेस्‍ट दोनों टीमों में जगह दी गई है. जानकारों के अनुसार गौतम गंभीर ने भी घरेलू मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया है और उनकी टेस्‍ट टीम में वापसी होनी चाहिए थी लेकिन सेलेक्टरों ने उनके नाम पर विचार नहीं किया.

जानकारों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका का दौरा बहुत कठिन है और टीम में युवा खिलाड़ि‍यों के चयन जहां बल्लेबाजों को विदेशी हालात में खेलने का मौका मिलेगा वहीं युवा तेज गेंदबाजों को उनके लिए आदर्श हालात में गेंदबाजी का मौका मिलेगा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्‍ट टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर),  शिखर धवन, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्‍वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, जहीर खान, अंबाती रायडू, रिद्धिमान शाह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और रविंद्र जडेजा.

Advertisement

वनडे के लिए टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्‍वर कुमार, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जहीर खान.

Advertisement
Advertisement