scorecardresearch
 

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का 'फल' मिल गया है. वेस्टइंडीज में जून-जुलाई में होने वाली तीन देशों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है और वही टीम चुनी गई है, जो फिलहाल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है.

Advertisement
X
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का 'फल' मिल गया है. वेस्टइंडीज में जून-जुलाई में होने वाली तीन देशों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है और वही टीम चुनी गई है, जो फिलहाल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के लिए टीम का ऐलान सोमवार को किया. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल 23 जून को खेला जाएगा और फिर टीम इंडिया 28 जून से 11 जुलाई तक त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी. तीसरी टीम श्रीलंका है.

भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाज- उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पठान और विनय कुमार शामिल हैं. इस टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में तीन स्पिनर हैं.

भारत का पहला मैच 30 जून को जमैका में वेस्टइंडीज के साथ होना है. इसके बाद उसे 2 जुलाई को श्रीलंका से और फिर 5 जुलाई को वेस्टइंडीज से भिड़ना है. 9 जुलाई को भारत एक बार फिर श्रीलंका के सामने होगा. फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को त्रिनिदाद के शहर पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होगा.

Advertisement

भारतीय टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इरफान पठान, अमित मिश्रा और विनय कुमार.

Advertisement
Advertisement