भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल अगले महीने कनाडा में विश्व टीम चैम्पियनशिप नहीं खेल सकेंगी, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है.
दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.' वहीं, इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता उनकी जोड़ीदार जोशना चिनप्पा ने पत्रकारों को बताया कि दीपिका टीम का हिस्सा नहीं हैं .
जोशना ने 13वां राष्ट्रीय महिला खिताब जीतने के बाद कहा कि वह एक से छह दिसंबर तक कनाडा में होने वाले टूर्नामेंट में अनाका अलांकामोनी , संचिका इंगले और हषिर्त कौर के साथ खेलेंगी. विश्व रैंकिंग में 21वें पायदान पर काबिज जोशना ने कहा कि दीपिका की गैर मौजूदगी में टीम कमजोर होगी.
उन्होंने कहा ,‘हम टॉप 12 में रहने की कोशिश करेंगे. यह दीपिका के बिना आसान नहीं होगा क्योंकि एक टीम का नंबर एक खिलाड़ी दूसरी टीम के नंबर एक खिलाड़ी से खेलेगा. इसी तरह दूसरे और तीसरे नंबर का खिलाड़ी विरोधी टीम के दूसरे और तीसरे नंबर के खिलाड़ी से खेलेगा. दीपिका की गैर मौजूदगी में अनाका हमारी नंबर दो खिलाड़ी होगी.’ यह पूछने पर कि दीपिका क्यों नहीं खेल रही हैं, उन्होंने कहा ,‘आप उसी से पूछें तो बेहतर होगा.’
दीपिका और जोशना मिस्र के काहिरा में 12 से 20 दिसंबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलेंगी.