scorecardresearch
 

6-15 दिसंबर को भारत में जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी, मनप्रीत को कमान

अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को 6 से 15 दिसंबर तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर होने वाले जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है जबकि डिफेंडर अमित रोहिदास उपकप्तान होंगे.

Advertisement
X
जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी के लिए भारतीय टीम
जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी के लिए भारतीय टीम

अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को 6 से 15 दिसंबर तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर होने वाले जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है जबकि डिफेंडर अमित रोहिदास उपकप्तान होंगे.

Advertisement

हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने इस महीने जापान के काकामिकाहारा में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में पांचवें स्थान पर रही 18 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इसी टीम के 13 खिलाड़ी सितंबर में सुल्तान जोहोर कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.

भारत को जूनियर विश्व कप में पूल सी में रखा गया है जिसमें कनाडा, कोरिया और हालैंड भी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत छह दिसंबर को हालैंड के खिलाफ करेगा. उसे सात दिसंबर को कनाडा से और 10 दिसंबर को कोरिया से खेलना है.

भारतीय टीम में कप्तान मनप्रीत सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो 85 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जबकि मिडफील्डर कोथाजीत सिंह ने 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. फारवर्ड आकाशदीप सिंह और मनदीप सिंह क्रमश: 35 और 28 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

Advertisement

पूरी टीम इस प्रकार हैः
गोलकीपर: सुशांत टिर्की और हरजोत सिंह
डिफेंडर: सुखमनजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, प्रदीप मोर, अमित रोहिदास
मिडफील्डर: हरजीत सिंह , सतबीर सिंह, प्रभदीप सिंह, इमरान खान, कोथाजीत सिंह, मनप्रीत सिंह
फारवर्ड: मनदीप सिंह, मालक सिंह, तलविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह
स्टैंडबाय: जगदीप दयाल, ललित उपाध्याय, गुरमेल सिंह, अफ्फान युसूफ, गगनदीप सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमोन मिराश टिर्की

Advertisement
Advertisement