scorecardresearch
 

इंग्लैंड सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का चयन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को होना है. पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को होना है. पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार सीनियर चयन समिति की बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे के बाद होगी. बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले के मुताबिक पाकिस्तान के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच छह जनवरी को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है और इसी के बाद चयन समिति इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी.

इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर स्वदेश लौट गई थी. अब उसे राजकोट में 11 जनवरी को पहला मैच खेलना है जबकि दूसरा मैच 15 जनवरी को कोच्चि में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को रांची में होगा. रांची में पहली बार वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद 23 जनवरी को भारत और इंग्लैंड की टीम मोहाली में भिड़ेंगी. पांचवां मैच 27 जनवरी को धर्मशाला में होगा.

Advertisement
Advertisement