scorecardresearch
 

इंग्लैंड के खिलाफ बचे टेस्ट मैचों के लिए होगा टीम इंडिया का चयन

इंडिया इंग्लैंड सीरीज़ के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मंगलवार को मुंबई में होगा. मुंबई में मिली करारी हार के बाद देखना ये होगा की किस की जगह रहेगी बरकरार और कौन होगा बाहर. लेकिन संकेत यही हैं कि सेलेक्टर टीम के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

Advertisement
X

इंडिया इंग्लैंड सीरीज़ के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मंगलवार को मुंबई में होगा. मुंबई में मिली करारी हार के बाद देखना ये होगा की किस की जगह रहेगी बरकरार और कौन होगा बाहर. लेकिन संकेत यही हैं कि सेलेक्टर टीम के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

Advertisement

भारतीय टीम की 10 विकेट से हार के बाद हाहाकार मच गया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बाकी बचे दो मैचों के लिए होने वाले सेलेक्शन में क्या कोई बवाल होगा, क्या गलतियों से टीम इंडिया कोई सबक लेगी और इंग्लैंड से बदले के लिए क्या किया जाएगा टीम इंडिया में बदलाव?

मुंबइ में होने वाले सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में टीम इंडिया में फेरबदल पर शायद ही कोई माथापच्ची हो. हालांकि दो मुद्दो पर चर्चा होनी तय है. एक तो अनफिट उमेश यादव की जगह अशोक डिंडा या फिर किसी दूसरे गेंदबाज़ को टीम में शामिल करना और हरभजन की जगह बरकरार रखने पर बहस.

दूसरे टेस्ट में 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कप्तान से लेकर दिग्गज बल्लेबाज़ो तक सब सवालों के घेरे में हैं. साथ ही सवाल उठ रहे हैं टीम इंडिया की रणनीती पर भी. मुंबई पर अपने ही बुने जाल में फंसी टीम इंडिया कोलकाता में भी फिरकी से ही आस बांधे बैठी है.

Advertisement

कप्तान धोनी का कहना है कि निश्चित तौर पर हमें टर्निंग ट्रैक चाहिए. यही हमारी खासियत भी है. फ्लैट ट्रैक पर खेलने का कोई मतलब नहीं है. उसके बाद टॉस जीतने की आस करो और 3-4 दिन तक बल्लेबाज़ी करते रहो.

कोलकाता में क्या होगा ये तो तय नहीं लेकिन इतना जरूर तय है कि इंग्लैंड से बदला लेने में जुटी टीम इंडिया की तैयारियों में खामियां साफ दिख रही हैं. टीम इंडिया के पास सीरीज़ जीतने के लिए अभी भी दो मौके बाकी हैं. अगर टीम ने अपनी लय पा ली तो मिशन बदला पूरा हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement