भारतीय हॉकी टीम सर्वोच्च विश्व वरीय ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. यह टेस्ट सीरीज इसी महीने के आखिर में रायपुर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल की तैयारी के मद्देनजर खेली जा रही है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच रोएलांट ओल्टमैंस ने बुधवार को कहा, ‘हमने आगामी स्पर्धाओं के लिए जमकर तैयारी की है और हमारे सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया दमदार टीम है और हमें घरेलू दर्शकों के सामने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.’
यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों को एचडब्ल्यूएल फाइनल की तैयारी का अच्छा अवसर देगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहां राजनांदगांव में होगा, वहीं अगले दो मैच रायपुर में खेले जाएंगे, जहां एचडब्ल्यूएल फाइनल खेला जाना है.
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी
देश के हॉकी के कई महारथी दे चुका हॉकी की नर्सरी के रूप में मशहूर छत्तीसगढ़ का छोटा सा जिला राजनांदगांव अब विश्व हॉकी मानचित्र में भी अपनी पहचान बनाने को पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को भारत और
ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनांदगांव में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह के साथ हॉकी इंडिया (एचआई) के प्रयासों से हॉकी नर्सरी में यह बहुप्रतिष्ठित
अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्तर की बेहद प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा 'मंहत राजा सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता' की पिछले 73 वर्षो से मेजबानी करने वाले राजनांदगांव को आखिरकार पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की सौगात मिली. स्टार स्पोर्ट्स भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों का सीधा प्रसारण 50 देशों में करेगा. स्टेडियम की दर्शक क्षमता 33,000 हजार है.
भारत, आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद राजधानी रायपुर में हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स खेले जाएंगे, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा अर्जेटीना, बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स की टीमें भाग लेंगी.
ऑस्ट्रेलिया टीम: ब्लैक ग्रोवर्स (कप्तान), डेनियल बेले, केल ब्राउन, जोल कैरोल, टॉम क्रेग, क्रिस सिरिएलो, मैथ्यू डाउसन, टिम डेविन, माट गोहडेस, केरन गोवर्स, लियोन हायवर्ड, क्रिलोकृष, वीदरस्पून, रैड ग्राहम, गुडियन पॉल, हवेश एलन, क्रेग टॉम, सिम्पसन ग्लेम, एप्लीबी ब्रेडन, निशन ट्रेंट.
भारतीय टीम: सरदार सिंह (कप्तान), पी. आर. श्रीजेश (गोलकीपर), हरजोत सिंग, बीरेंद्र लाकड़ा, रुपिंदर पाल सिंह, वी. आर. रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, जसजीत सिंह कुल्लर, धरमवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, दानिश मुज्तबा, एस. वी. सुनील, देवेंदर वाल्मीकि, तलविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, रमनदीप सिंह.
मैच अधिकारी: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राजनांदगांव में खेली जाने वाले मैच के लिए रिपुदमन शर्मा, दीपक जोशी व राजनांदगांव के ज्ञानचंद जैन की नियुक्ति की है. तीसरे और चौथे रेफरी के रूप में बेल्जियम के सैम सिकलैण्ड, आशुतोष वर्मा और विक्रम पाल होंगे.
दर्शकों को निशुल्क प्रवेश: देश के हॉकी प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में यह मैच देखने बुलाने के उद्देश्य से दर्शकों के लिए प्रवेश को निशुल्क रखा गया है.