scorecardresearch
 

भारतीय टेनिस आगाज में चमकने को तैयार

भारतीय टेनिस खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा ही विशेष प्रदर्शन करते हैं और कल से राष्ट्रमंडल खेलों में आगाज कर रही इस स्पर्धा में उनसे इसी परंपरा को बरकरार रखने की उम्मीद है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय टेनिस खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा ही विशेष प्रदर्शन करते हैं और कल से राष्ट्रमंडल खेलों में आगाज कर रही इस स्पर्धा में उनसे इसी परंपरा को बरकरार रखने की उम्मीद है.

भारतीय युगल खिलाड़ी कई वर्षों से एटीपी सर्किंट में दबदबा बना रहे हैं, लेकिन टेनिस में कई दिग्गज खिलाड़ियों के हटने से स्पर्धा में चमक थोड़ी फीकी हो जायेगी. हालांकि इससे एकल खिलाड़ियों को घरेलू दर्शकों के सामने चमकने का मौका मिलेगा.

लेकिन एंडी र्मे, सामंथा स्टोसुर, लेटन हेविट और मार्कस बघदातिस जैसे धुरंधर इसमें नहीं खेलेंगे और निश्चित रूप से इससे टेनिस की चमक फीकी हो गयी है जिसमें 15 पदक दाव पर होंगे.

पांच स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों और जोड़ियों को वरीयता मिली है. सोमदेव देववर्मन को पुरूष एकल में और सानिया मिर्जा को महिला एकल में शीर्ष वरीयता मिली है.

Advertisement

कोर्ट पर रैंकिंग और वरीयता हालांकि कोई मायने नहीं रखेगी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को लिएंडर पेस, महेश भूपति से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है जो एशियाई खेलों में दो स्वर्ण और इतने ही ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं . दोनों पुरूष युगल स्पर्धा में प्रबल दावेदार हैं.

शीर्ष वरीय पेस और सानिया ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. ये दोनों भी खिताब के प्रबल दावेदार हैं और कल सेंट लुसिया के एलबर्टन रिचेलियू और स्टैसी निकिता रोहेमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे.

सोमदेव तुर्की में एटीपी चैलेंजर स्पर्धा खिताब जीतने के बाद खेलों में इसी फार्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. शीर्ष 100 में शामिल सोमदेव को सेमीफाइनल तक आसान डगर की उम्मीद है.

सोमदेव बहामा के डेविन मुलिंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे और सेमीफाइनल तक के सफर में उनका सामना 348वीं रैंकिंग के जोस फ्रैंड स्टाथम और आस्ट्रेलिया के 166वीं रैंकिंग के मैथ्यू ईडन से हो सकता है.

रोहन बोपन्ना को एकल में कोई वरीयता नहीं दी गयी है, लेकिन उन्होंने कुछ दिन पहले ही दिखा दिया था कि वह शीर्ष 30 खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.

बोपन्‍ना का प्रदर्शन देखने योग्य होगा और अगर उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचने में उलटफेर कर दिये तो यह हैरत की बात नहीं होगा. वह अपने अभियान की शुरूआत कल युगांडा के रोबर्ट बुयिनजा के खिलाफ करेंगे.

Advertisement

सानिया को पहले राउंड में बाई मिली है और वह दूसरे राउंड में पहुंच गयी हैं.

Advertisement
Advertisement