scorecardresearch
 

भारत में स्वागत यादगार था: टाइगर वुड्स

भारत में इस साल की शुरुआत में हुए शानदार स्वागत से अभिभूत अमेरिका के स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने कहा कि वह यादगार अनुभव था. दुनिया के सबसे सफल गोल्फरों में शामिल वुड्स हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के न्यौते पर भारत आये थे. हीरो मोटरकोर्प ने वुड्स के साथ चार साल का प्रायोजन करार किया है.

Advertisement
X
टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

भारत में इस साल की शुरुआत में हुए शानदार स्वागत से अभिभूत अमेरिका के स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने कहा कि वह यादगार अनुभव था. दुनिया के सबसे सफल गोल्फरों में शामिल वुड्स हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के न्यौते पर भारत आये थे. हीरो मोटरकोर्प ने वुड्स के साथ चार साल का प्रायोजन करार किया है.

Advertisement

हीरो टाइगर वुड्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड चैलेंज का टाइटल प्रायोजक भी है. वुड्स ने कहा कि वह हीरो मोटरकोर्प से नयी कारपोरेट साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत दौरा काफी रोमांचक था. मुझे पवन (मुंजाल) से मिलने का मौका मिला और दिल्ली में उनके साथ गोल्फ खेला. मेरा समय यादगार बीता.’

वुड्स ने कहा, ‘उसके बाद से हमारी दो बार मुलाकात हुई और अब हीरो हमारे फाउंडेशन के इस आयोजन का हिस्सा है. उससे बेहतर साझेदार हमें नहीं मिल सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली गोल्फ क्लब में खेलने का अनुभव बेहतरीन रहा जो ऐतिहासिक गोल्फ कोर्स है. भारत में जो मेरा स्वागत हुआ, वह यादगार था. हमने ऐसा सोचा नहीं था.’

यह पूछने पर कि क्या वह फरवरी 2015 में होने वाले इंडियन ओपन में भाग लेंगे, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अगले साल नहीं लेकिन भविष्य में जरूर खेलूंगा.’

Advertisement
Advertisement