चलते-चलते भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बस मेें लगी आग
एफसी अंडर-23 फुटबाल चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मुकाबला खेलने के लिए ढाका में मौजूद भारतीय टीम सोमवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गई. दरअसल खिलाड़ियों की बस में चलते चलते आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और इसपर जल्द ही काबू पा लिया गया.
X
भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम
- ढाका,
- 30 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 30 मार्च 2015, 6:08 PM IST)
एफसी अंडर-23 फुटबाल चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मुकाबला खेलने के लिए ढाका में मौजूद भारतीय टीम सोमवार को एक हादसे से बाल-बाल बच गई. दरअसल
खिलाड़ियों की बस में चलते-चलते आग लग गई . गनीमत यह रही कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और इसपर जल्द ही काबू पा लिया गया.
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार सुबह अभ्यास सत्र के बाद भारतीय टीम बस से होटल लौट रही थी तभी कुछ जलने की बदबू आई. थोड़ी कोशिश के बाद मालूम चला कि यह बदबू बस के पिछले हिस्से से आ रही थी.इसके बाद आनन-फानन में सभी खिलाड़ियों को बस से उतारा गया. थोड़ी देर की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के ढाका में हैं. टीम का प्रदर्शन एफसी कप में अब तक काफी खराब रहा है. भारतीय टीम को रविवार को ही अपने दूसरे मैच में सीरिया से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले 27 मार्च को भी भारतीय टीम उजबेकिस्तान से 0-2 से हार गई थी.
-इनपुट IANS से