भारत की अंडर 19 फुटबॉल टीम मलेशिया में 19 अगस्त से शुरू हो रहे फेम फ्रेंज एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेगी.
ग्रुप ए में है टीम इंडिया
भारतीय टीम को ग्रुप ए में फ्रेंज युनाइटेड ए, फेल्डा युनाइटेड एफसी (मलेशिया) और चोनबरी एफसी (थाईलैंड) के साथ रखा गया है. भारतीय टीम पहला मैच फेल्डा युनाइटेड एफसी से खेलेगी.
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपरः सुखदेव पाटिल और हाओकिप जेदिदि
डिफेंडर: निशु कुमार, अमय रनावाडे, कपिल बोरो, मोहम्मद साजिद धोत, लाल्ताकिमा, नुरूद्दीन
मिडफील्डर: सुमन सरकार, माल्साम्जुआला, बिद्यानंदा सिंह, विनित राय, एम लोकेन
फॉरवर्ड: मिलन बासुमतारी, आशिक के, लालरिंजुआला चांगटे, माविमिंथांगा
मुख्य कोच: ली जानसन