scorecardresearch
 

एशियाई टूर्नामेंट खेलेगी भारतीय अंडर 19 फुटबॉल टीम

भारत की अंडर 19 फुटबॉल टीम मलेशिया में 19 अगस्त से शुरू हो रहे फेम फ्रेंज एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेगी.

Advertisement
X

भारत की अंडर 19 फुटबॉल टीम मलेशिया में 19 अगस्त से शुरू हो रहे फेम फ्रेंज एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेगी.

Advertisement

ग्रुप ए में है टीम इंडिया
भारतीय टीम को ग्रुप ए में फ्रेंज युनाइटेड ए, फेल्डा युनाइटेड एफसी (मलेशिया) और चोनबरी एफसी (थाईलैंड) के साथ रखा गया है. भारतीय टीम पहला मैच फेल्डा युनाइटेड एफसी से खेलेगी.

टीम इस प्रकार है:
गोलकीपरः सुखदेव पाटिल और हाओकिप जेदिदि
डिफेंडर: निशु कुमार, अमय रनावाडे, कपिल बोरो, मोहम्मद साजिद धोत, लाल्ताकिमा, नुरूद्दीन
मिडफील्डर: सुमन सरकार, माल्साम्जुआला, बिद्यानंदा सिंह, विनित राय, एम लोकेन
फॉरवर्ड: मिलन बासुमतारी, आशिक के, लालरिंजुआला चांगटे, माविमिंथांगा
मुख्य कोच: ली जानसन

Advertisement
Advertisement