scorecardresearch
 

बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते महिला टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका से हारी टीम इंडिया

चोटी की बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को आईसीसी विश्व टी20 महिला चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को श्रीलंका से 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

चोटी की बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम को आईसीसी विश्व टी20 महिला चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को श्रीलंका से 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (44 गेंद पर 43 रन) और मध्यक्रम की बल्लेबाज ईशानी कौशल्या (29 गेंद पर 34 रन) की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 128 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 106 रन ही बना पाई.

Advertisement

शुरुआत ही खराब रही भारत की
भारत की चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचीं जिनमें से शिखा पांडेय ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना (9) दो चौके जड़ने के बाद रन आउट हो गई. पूनम राउत (9) भी कमाल नहीं दिखा पाई. अभ्यास मैचों में अच्छा स्कोर खड़ा करने वाली कप्तान मिताली राज 23 गेंदों पर केवल 16 रन बना पाई और शशिकला श्रीवर्धने की गेंद पर पगबाधा आउट हो गई. झूलन गोस्वामी (11) और हरमनप्रीत कौर (17) भी क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हुई. सोनिया डाबिर (3) के आते ही पवेलियन लौटने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 83 रन हो गया. अब आलराउंडर शिखा पांडेय पर भरोसा था लेकिन वह भी बड़ा शाट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गयी. श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधिनी, इनोका रणवीरा और माधुरी समुदिका ने दो दो विकेट लिए.

Advertisement

पूनम यादव रहीं सबसे सफल
इससे पहले यशोदा मेंडिस (13) ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी, लेकिन बायें हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने जल्द ही उसके तेवरों को ठंडा कर दिया. इसके बाद चमारी ने रन बनाने का मुख्य बीड़ा उठाया तथा अपनी पारी में पांच चौके लगाए. उन्होंने 15वें ओवर में आउट होने से पहले कौशल्या के साथ चौथे विकेट के लिये 31 रन की साझेदारी की. कौशल्या ने डेथ ओवरों में भी कुछ अच्छे शॉट लगाये. उनकी पारी में चार चौके शामिल हैं. चमारी पोलगामपोला ने भी नौ गेंद पर 13 रन बनाए. भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट लिए. सोनिया डाबिर, गौहर सुल्ताना, अर्चना दास, शिखा पांडेय और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 26 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगी.

Advertisement
Advertisement