scorecardresearch
 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती

गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने वाली भारतीय महिला टीम ने आज यहां दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 45 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

Advertisement
X

गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने वाली भारतीय महिला टीम ने आज यहां दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 45 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप से पहले अभ्यास के रूप में यह श्रृंखला खेल रही भारतीय टीम हर विभाग में बांग्लादेश पर अव्वल साबित हुई.

Advertisement

सिर्फ 65 रन बना पाई बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुए और उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 65 रन ही बना पाई. भारत ने माधुरी मेहता (23) और शिखा पांडेय के बीच पहले विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी और झूलन गोस्वामी के तेजतर्रार नाबाद 18 रन की बदौलत 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. बांग्लादेश की चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचीं जिनमें से फरजाना हक ने सर्वाधिक 18 रन बनाए. उसकी तरफ से 23 रन की सबसे बड़ी साझेदारी पांचवें विकेट के लिये फरजाना और नुजहत तासनिया (11) ने निभाई. उनके बल्लेबाजों के लिये भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना करना आसान नहीं रहा. भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए. मध्यम गति की गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट जबकि उनके साथ नई गेंद संभालने वाली शिखा पांडेय ने चार ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया. भारत ने शानदार क्षेत्ररक्षण भी किया और चार बल्लेबाजों को रन आउट किया.

Advertisement

सिर्फ दो विकेट गिरे भारत के
झूलन और शिखा ने इसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया. बल्लेबाजी का भी आगाज करने वाली शिखा और माधुरी मेहता ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. झूलन ने केवल 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए जिससे भारत ने दो विकेट पर 66 रन बनाकर जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर भी दो रन बनाकर नाबाद रहीं. अगला मैच 13 मार्च को
भारत ने इस सीरीज का पहला टी20 मैच 16 रन से जीता था. तीसरा और आखिरी मैच इसी स्थान पर 13 मार्च को खेला जाएगा. मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम इसके बाद टी20 विश्व कप में भाग लेगी.  विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है. वह अपना पहला मैच 24 मार्च से श्रीलंका से खेलेगी. इससे पहले उसे न्यूजीलैंड और आयरलैंड से अभ्यास मैच खेलने हैं.

Advertisement
Advertisement