scorecardresearch
 

हॉकी: भारतीय महिला टीम ने पोलैंड को 3-1 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल्स के पूल-बी में अपने तीसरे मैच में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं की यह पहली जीत है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल्स के पूल-बी में अपने तीसरे मैच में पोलैंड को 3-1 से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं की यह पहली जीत है.

Advertisement

भारत के लिए तेज तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ी रानी रानी ने 20वें और 29वें मिनट में दो गोल किए, जबकि वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में भारत के लिए निर्णायक गोल की.

इसके अलावा फॉरवर्ड खिलाड़ी सुनीता लाकड़ा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और आखिरी के दो गोल में उनकी भूमिका अहम रही। हालांकि लाकड़ा को मैच के 20वें मिनट में रफ खेल के लिए ग्रीन कार्ड दिखाया गया और उन्हें दो मिनट के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ा.

पोलैंड की ओर से एकमात्र गोल नतालिया वीजनीव्स्का ने 49वें मिनट में किया.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement