मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन (खेल दिवस) पर देश के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आई है, महिला हॉकी टीम ने रियो 2016 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
मिला ओलंपिक का टिकट
हॉकी वर्ल्ड लीग में पांचवे स्थान पर रही टीम को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए यूरो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम का इंतजार था. दरअसल पेंच यह था कि भारत को ओलंपिक कोटा तभी मिल सकता था जब यूरो हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हों. यानी कोई ऐसी टीम फाइनल में ना पहुंचे जिसने कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई ना किया हो. स्पेन और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल के दौरान खेल प्रेमियों की सांसे अटकी हुई थीं क्योंकि अगर इंग्लैंड की टीम ये मैच नहीं जीतती तो टीम इंडिया के सपने चूर हो सकते थे.
FIH ने दी बधाई
लेकिन इंग्लैंड ने स्पेन को हराकर भारतीय टीम को जश्न मनाने का मौका दे दिया. महिला टीम के क्वालीफाई करते ही इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी.
Congratulations to India women who qualified for @Rio2016 @Olympics: http://t.co/uTGXA9lWpz #RoadToRio #GoingToRio pic.twitter.com/vXxLhfgf9p
— FIH (@FIH_Hockey) August 28, 2015