scorecardresearch
 

भारतीय महिला टीम ने अभ्‍यास मैच में आयरलैंड को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्‍व ट्वेंटी20 चैंपियनशिप से पहले आज यहां अपने दूसरे अभ्‍यास मैच में आयरलैंड पर 26 रन से जीत दर्ज की.

Advertisement
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्‍व ट्वेंटी20 चैंपियनशिप से पहले आज यहां अपने दूसरे अभ्‍यास मैच में आयरलैंड पर 26 रन से जीत दर्ज की.

Advertisement

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट पर 148 रन बनाए और इसके बाद आयरलैंड को नौ विकेट पर 122 रन ही बनाने दिए.भारतीय टीम इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्‍यास मैच में हार गई थी.

पूनम राउत ने 40 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए जबकि कप्तान मिताली राज ने 34 गेंद में 42 रन बनाए. भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाए. भारतीयों के लिए अच्छा बल्लेबाजी अभ्‍यास रहा, जिसमें शीर्ष क्रम में लगभग सभी ने मैच में अहम योगदान दिया.

इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज क्लेयर शिलिंगटन (47) और एम्मा फ्लैनागन (16) ने मिलकर 61 रन जोड़े. लेकिन तेज गेंदबाज शिखा पांडे के झटकों से आयरिश लाइन अप बुरी तरह तहस नहस हो गई.

शिखा ने अपने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. मध्यम गति की गेंदबाज सोनिया डाबिर ने तीन ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement