भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मैच में पोलैंड को 3-1 हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
फाइनल मैच में भारत के लिए कप्तान रितु रानी, वंदना कटारिया और रानी ने गोल दागे जबकि पोलैंड की ओर से एकमात्र गोल ओरियाना वालासेक ने किया. रितु के करियर का यह 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा.
पोलैंड की ओर से एकमात्र गोल ओरियाना वालासेक ने किया और टूर्नामेंट में पोलैंड की ओर से भारत के खिलाफ गोल करने वाली वह पहली और एकमात्र खिलाड़ी रहीं. यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर के एक चरण के तौर पर आयोजित किया गया था तथा शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमें भारत और पोलैंड हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-3 में प्रवेश कर गईं.
भारत के सामने अब राउंड-3 से आगे बढ़कर वर्ल्ड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने की चुनौती होगी, जहां उन्हें रियो ओलम्पिक-2016 में प्रवेश करने का मौका हासिल होगा.
कप्तान रितु रानी के नाम 200 अंतरराष्ट्रीय मैच
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी के लिए रविवार का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया. एक ओर जहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पोलैंड के साथ एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 3-1 की शानदार जीत दर्ज की वहींरितु ने भी 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल कर लिया. हरियाण से ताल्लुक रखने वालीं रितु मुख्य रूप से मिडफील्ड में खेलती हैं.
अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रितु ने कहा, ‘भारतीय हॉकी में अपना अहम योगदान देकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह शानदार अनुभव है. मैं उम्मीद करती हूं कि उत्साह के साथ आगे भी इस खेल में अपना योदगान देती रहूंगी. साथ ही मुझे भरोसा है कि हमारे प्रयास से और कई दूसरी युवा लड़कियों को भी हॉकी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी.’
रितु की इस उपलब्धि पर हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने भी भारतीय कप्तान को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) राउंड-2 चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महिला हॉकी टीम को बधाई. पूरे देश को इस पर गर्व है.’
Congratulations to the women's hockey team. The entire nation is proud of them. http://t.co/EP6AKV3jq5
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2015