scorecardresearch
 

एशिया कपः सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम

भारत की महिला हॉकी टीम मेजबान मलेशिया को 2-0 से हराकर आठवें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. मंगलवार को नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में पहले हाफ के दौरान दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने 39वें मिनट में पहला गोल किया.

Advertisement
X
फाइल फोटोः महिला हॉकी टीम
फाइल फोटोः महिला हॉकी टीम

भारत की महिला हॉकी टीम मेजबान मलेशिया को 2-0 से हराकर आठवें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. मंगलवार को नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में पहले हाफ के दौरान दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने 39वें मिनट में पहला गोल किया. भारत के लिए यह गोल पूनम रानी ने किया. इसके बाद 46वें मिनट में लिली चानू मायेंगबाम ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया.

Advertisement

इस मैच से भारत को तीन अंक मिले. पूल-ए में भारत ने दो जीत और एक हार के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और चीन के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा. इस जीत के साथ भारतीय महिलाओं ने अगले साल द हेग में होने वाले विश्व कप के लिए स्थान पाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. भारतीय टीम अगर खिताब जीतती है तो वह अगले साल हेग जाएगी.

मंगलवार को ही चीन ने हांगकांग को 7-0 से हराकर पूल-ए में पहला स्थान प्राप्त किया. ग्रुप-बी से जापान ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. उसने कजाकिस्तान को 12-0 से हराया.

इसके अलावा कोरिया की महिलाएं भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं. कोरिया ने पूल-बी में टॉप किया. कोरिया ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में ताइवान को 16-2 से हराया.

Advertisement
Advertisement