scorecardresearch
 

ओलंपिक तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय महिलाएं न्यूजीलैंड रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम जब दो अप्रैल से न्यूजीलैंड में हाकेज बे कप में अभियान शुरू करेगी तो उसका एजेंडा अच्छा प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक की तैयारियों की सकारात्मक शुरुआत करने का होगा.

Advertisement
X
भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व दीपिका करेंगी
भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व दीपिका करेंगी

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम जब दो अप्रैल से न्यूजीलैंड में हाकेज बे कप में अभियान शुरू करेगी तो उसका एजेंडा अच्छा प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक की तैयारियों की सकारात्मक शुरुआत करने का होगा.

टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम के थिंक टैंक के दिमाग में दो चीजें ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी, एक तो खिलाड़ियों की फिटनेस और दूसरा शॉर्ट कार्नर को गोल में तब्दील करना. हाल में ट्रेनिंग और तैयारियों के अभ्यास शिविर के दौरान मुख्य कोच नील हागवुड, उनका कोचिंग स्टाफ और टीम के सीनियर सदस्यों ने इन दो चीजों पर विशेष ध्यान दिया था.

वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज भारत को अगर चौथी रैंकिंग की ब्लैक स्टिक्स और इनसे एक स्थान पीछे काबिज चीन को पराजित करना है तो उन्हें पूरे मैच के दौरान अपनी आक्रामकता को बरकरार रखने की जरूरत होगी. यहां तक कि भारत से नीचे स्थान की टीम आयरलैंड चौंकाने वाले परिणाम लाने योग्य है.

Advertisement

रितु रानी की अनुपस्थिति में हाकेज बे कप में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाली दीपिका ने कहा, ‘बीते समय में हमने फिटनेस के कारण कुछ अहम मैच गंवाए हैं और पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके. इस शिविर में हम इन दो अहम पहलुओं पर अतिरिक्त ध्यान दे रहे हैं. बल्कि आप यह कह सकते हैं कि हमारे मुख्य कोच नील हागवुड इन शिविरों में फिटनेस के स्तर में सुधार के लिए काफी जुनूनी थे.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement