भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 11 अप्रैल को चीन के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोएलांट ओल्टमांस के मार्गदर्शन की तैयारी में जुटी भारतीय टीम बेल्जियम में होने वाले हॉकी इंडिया लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के लिए भी खुद को तैयार कर रही है.
भारतीय महिला टीम अगर बेल्जियम में शीर्ष तीन में स्थान हासिल करने में कामयाब होती है तो वह रियो ओलंपिक के लिए चुनी जाएगी. भारत का 200 से ज्यादा मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुकीं कप्तान रितु ने कहा, 'हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में मिली सफलता के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. हमें मालूम है कि टूर्नामेंट आसान नहीं होगा, लेकिन हम मुकाबलों के लिए तैयार हैं.'
टीम:
गोल कीपर : सविता, रजनी इतिमारपु.
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, दीपिका (उप-कप्तान), सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानु, एम.एन. पोनम्मा, मोनिका.
मिडफील्डर : रितु रानी (कप्तान), नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, लिली चानु, नवजोत कौर, सौंदर्या येंदाला.
फॉरवर्ड्स : वंदना कटारिया, रानी, पूनम रानी, अनुराधा थोकचोम.
-इनपुट IANS