scorecardresearch
 

Asian Games: महिला निशानेबाजों की तिकड़ी ने दिलाया कांस्य पदक

इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हिना सिद्धू, राही सरनोबत और अनीसा सैयद की तिकड़ी ने सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

Advertisement
X
भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू
भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू

इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हिना सिद्धू, राही सरनोबत और अनीसा सैयद की तिकड़ी ने सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. हिना (572), अनीसा (577) और राही (580) ने कुल 1729 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. चीन ने 1747 स्कोर करके रजत पदक जीता, जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1748 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

दक्षिण कोरियाई टीम में जांगमी किम (584), जंगाइ कवाक (583) और जंगियून ली (581) शामिल थे. अनीसा और राही ने रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि हिना ने पिछले दौर में अच्छे अंक बनाए. अनीसा ने कहा, 'हम पर काफी दबाव था, क्योकि हमें पता था कि मुझे और राही को रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, चूंकि हिना इस प्रारूप के लिये नई है.'

इस बीच, 10 मीटर एयर राइफल टीम में अयोनिका पॉल, अपूर्वी चंदेला और राज चौधरी की तिकड़ी छठे स्थान पर रही. दुनिया की आठवें नंबर की निशानेबाज अयोनिका ने 417.7 का स्कोर किया, लेकिन अपूर्वी चंदेला (413.8) और राज चौधरी (407.6) अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी. उनका कुल स्कोर 1239.1 रहा, जिससे वे छठे स्थान पर रहे.

विश्व कप में कांस्य और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली अयोनिका ने 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन 101.9 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं. पहली सीरीज के बाद वह 30.8 स्कोर करके संयुक्त तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अगले में 61.4 के स्कोर के साथ छठे पायदान पर खिसक गई.

Advertisement
Advertisement