कप्तान मिताली राज को छोड़ बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. इंग्लैंड के साथ हुए मुकाबले में भारत पांच विकेट से मैच हार गया.
मिताली को छोड़कर भारत की कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारत के कुल स्कोर नौ विकेट पर 95 रन में से 57 रन मिताली ने बनाये. उनके अलावा दोहरे अंकों में पहुंचने वाली श्रावंती नायडू ने 11 रन बनाए. मिताली ने 56 गेंद खेलकर 57 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल थे.
इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों के बावजूद सारा टेलर के 28 रन और लीडिया ग्रीनवे के 26 रन की उपयोगी पारियों से 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत की यह लगातार दूसरी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. भारत अपना पहला मैच श्रीलंका से हार चुका है.
भारत ने आखिरी चार विकेट 17 रन के अंदर गंवाए. इंग्लैंड के सामने लक्ष्य तो छोटा था लेकिन मध्यम गति की गेंदबाज सोनिया डाबिर ने अपने लगातार ओवरों में दो विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई, लेकिन बाद में इंग्लैंड मैच जीतने में कामयाब रहा.